देश में बढ़ती गर्मी की चर्चा सबसे ज्यादा है। गर्मी से बचाव का सबसे बेहतर कोई टेक्नोलाॅजी है, तो वो है, एयर कंडीशनर। हालांकि एसी चलाने में लंबे चैड़े बिजली के बिल का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको इससे निजाद पाने के लिए एक टेक्नोलाॅजी के बारे में बताने वाले है। यह मशीन आपके भारी भरकम बिल को आधा कर देगी। साथ ही एसी में आग लगने की समस्या को कम किया जा सकता है। ऐसे ही आज आपके लिए कुछ डिवाइस और ट्रिक के बारे में बताने जा रहें है, जिससे अपकी बिजली की बिल आधी होजाएगी।
ज्यादा स्टार वाली AC खरीदें
एसी लेते वक्त उसकी स्टार रेटिंग पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि स्टार रेटिंग यह दिखाती है कि आपकी एसी कितनी एनर्जी एफिशिएंट है। मतलब अगर ज्यादा स्टार रेटिंग हैं, तो आपकी एसी चलाने पर कम बिजली बिल आएगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आपको ज्यादा स्टार रेटिंग वाली एसी खरीदनी चाहिए।
टाइमर का करें इस्तेमाल
गर्मी के दिनों में अधिकतर रातभर एसी चलाकर सोते हैं,जिसकी वजह से एसी का बिल ज्यादा आता है। ऐसे टाइमर का इस्तेमाल करना बिजली बचाने का सबसे सही तरीका है। बता दें विडों और स्पिलिट हर तरह के एसी में टाइमर फीचर दिया जाता है। जिसे यूज करना बेहद आसान होता है। ऐसे में जब 2 से 3 घंटे में एसी कमरा ठंडा कर देगा, तो उसे कूल रखा जा सकेगा। ऐसे में रातभर एसी चलाने की बजाय 3 से 4 घंटे एसी चलाकर कमरे को ठंडा किया जा सकता है और एसी के बिल को कम किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस
इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस एक ऐसा डिवाइस है जो, 40 फीसदी तक बिजली की बचत करता है। इसे 300 से 500 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन डिवाइस को इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस के नाम से सर्च किया जा सकता है। हालांकि इनकी प्रमाणिता का दावा हम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इन डिवाइस का इस्तेमाल अपने हिसाब से करें।