बगैर मास्क अब बसों में नहीं कर सकेंगे सफर

Raj
Published on:

भोपाल: कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक फैसला ओर लिया है। यह फैसला है बसों में सफर करने वालों के लिए और इसके अनुसार अब बसों में बगैर मास्क सफर नहीं किया जा सकेगा। बसों में प्रवेश ही उसे मिलेगा जो मास्क पहने होगा। यदि बगैर मास्क कोई यात्री बसों में पाया जाता है तो संबंधित बस मालिकों के साथ ही कंडक्टर तथा बस चालक भी कार्रवाई होगी।

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ‘मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा’ को अभियान में बस अड्डे पर आने जाने वाली बसों का औचक निरीक्षण किया और कहा कि मास्क के बिना कोई भी व्यक्ति यात्रा ना करें। उन्होंने ड्राइवर एवं कंडक्टर से कहा कि बिना मास्क के किसी भी यात्री को बस में न चढ़ने दे। राजपूत ने कहा कि यात्री स्वयं भी किसी को बिना मास्क के देखे तो उसे टोके और मास्क पहनने के लिए बाध्य करें। महिला यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे साड़ी के पल्लू या रुमाल को मास्क के रूप में इस्तेमाल न करें।