अब मिलेगी रोज 3 हजार सिलेंडर ऑक्सीजन

Share on:

इंदौर : कोरोना महामारी से निपटने के लिए समय से पहले पूरा काम किया। कहते हैं दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई सा भी काम असंभव नहीं होता। हर कार्य को किया जा सकता है। ऐसा ही करिश्मा देखने को मिला इंदौर संभाग के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में जहां पर तीन वर्षों से बंद पड़े एमसीएल ग्लोबल ऑक्सीजन प्लांट को महज कुछ ही दिनों में ही शुरू कर दिया गया।

इस प्लांट को शुरू करने के लिए वैसे तो 90 दिनों का समय लगता परंतु कोरोना महामारी के प्रकोप में ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए 150 लोगों की टीम ने 24 घंटे काम करते हुए इस असंभव से लगने वाले कार्य को संभव कर दिया। अब इससे तीन हजार सिलेंडर ऑक्सीजन रोज मिलने लगेगी।पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में तीन साल से बंद पड़े एम.एल.सी ग्लोबल ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया गया है। प्लांट को शुरू करने में जिला प्रशासन और उद्योग विभाग की मुख्य भूमिका रही। सभी जरूरी मंजूरियां हाथों हाथ जारी की गईं। वही प्लांट तक सड़क भी बनाई।

नतीजा- प्लांट शुरू हो गया। इसके लिए कंपनी के मालिक करण मित्तल ने 40 लाख रुपए खर्च किए। मुंबई से ऑक्सीजन मीटर और अहमदाबाद से दूसरी मशीनें मंगवाई गईं। प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया 150 लोगों की टीम ने दिनरात काम करके ऑक्सीजन प्लांट को कंप्लीट किया है। वही हमारे लिए बड़ी चुनौतियां थी, करीब तीन साल से बंद पड़े प्लांट को शुरू करना।हमारे टेक्नीशियन द्वारा सर्वे किया गया उसके बाद अहमदाबाद और मुंबई से टेक्नीशियन लोग बुलवाएं गए और 150 लोगों की मदद से प्लांट को शुरू कर दिया गया है। पहली शुरुआत में प्लांट को ट्रायल किया गया है और अब हम लोग ऑक्सीजन के करीब 3000 सिलेंडर प्रतिदिन देना शुरू कर देंगे।