अब मुफ्त मिलेगा पेट्रोल नहीं देना होगा एक भी पैसा, जाने पूरा ऑफर!

Share on:

इन दिनों डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़तरी देखने को मिल रही है. आम जनता लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर काफी परेशानी में आ गए हैं. इसी बीच आपको आज हम एक बड़ी राहत की जानकारी देने जा रहे है. जी हां, हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पेट्रोल फ्री में मिल जाएगा. दरअसल हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के करुर शहर की. यहां के नागापमपल्ली में एक पेट्रोल पंप स्थित है, जहां पेट्रोल पंप के मालिक अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ही अनोखा ऑफर लेकर आए हैं. उन्होंने पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह ऑफर रखा है.

क्या है ऑफर- जी दरसल जिन बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है उनकी मदद के लिए यह ऑफर है. इस ऑफर के अनुसार ‘ग्राहकों के बच्चे को तिरुक्कुरल (तमिल शास्त्रीय ग्रंथ) के 20 दोहे सुनाने होंगे.’ अगर वह 20 दोहे सुना देंगे तो उसके बदले पंप उन्हें 1 लीटर पेट्रोल बिल्कुल मुफ्त देगा. वहीं अगर बच्चा केवल 10 दोहे सुना देता है तो उसे आधा लीटर तेल बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। वैसे यह बहुत ही मजेदार और अच्छा ऑफर है। इस ऑफर के चर्चे अब हर जगह हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ ये ऑफर तिरुवल्लवुर दिवस के मौके पर शुरू हुआ था जो कि अप्रैल महीने के अंत तक चलेगा.

वैसे इस ऑफर को केवल पहली कक्षा से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए रखा गया है. कहा गया है इन छात्रों का अपने माता-पिता के साथ आना जरूरी है. इसी के साथ ही, बच्चों को दोहों को लिखकर भी दिखाना होगा, जिन्हें वो सुनाना चाहते हैं. वैसे बच्चे इस ऑफर का इस्तेमाल एक बार नहीं बल्कि कई बार कर सकते हैं लेकिन इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए हर बार नए-नए दोहे सुनाने होंगे. खबरों के अनुसार अब तक इस प्रतियोगिता का लाभ 147 बच्चे उठा चुके हैं.