अब WhatsApp पर पहले से Schedule कर सकेंगे मैसेज, तय समय पर हो जाएगा Deliver

Ayushi
Published on:

वॉट्सऐप आए दिन अपने यूज़र्स को कुछ ना कुछ नए अपडेट देते ही रहता है अभी कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप में स्टिकर्स, GIFs और डिलीट मैसेज फीचर पेश किए थे। साथ ही पेमेंट का भी नया फीचर ऐड किया था। वहीं अब हाल ही में वॉट्सऐप ने मैसेज को Schedule करने का ऑप्शन ऐड किया है। जिसके तहत यूजर्स अब अपने मैसेज को पहल से Schedule कर सकते हैं।

इसका मतलब ये है कि आप किस को भी मैसेज भेजने के लिए पहले से ही मैसेज को जिस समय पर भेजना है उस समय पर Schedule कर दे ताकि वो मैसेज अपने आप तय समय पर सेन्ड हो जाए। ये फीचर उस समय सबसे जयद काम या सकता है जिस समय आपको किसी को सरप्राइज़ देना है, या फिर बर्थडे विश करना है, तो उसके लिए देर रात जागना पड़ता है। हालांकि अभी तक मैसेज को शिड्यूल करने का फीचर ऑफिशियल तो नहीं है। लेकिन जल्द ही इसे ऐड कर दिया जाएगा। अभी आप इसे थर्ड पार्टी ऐप्स के ज़रिए ऐसा फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे होगा एंड्ऱॉयड पर मैसेज शिड्यूल करने का तरीका –

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit डाउनलोड करना होगा। उसके बाद SKEDit को ओपेन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमें sign up करना होगा। फिर अब यूजर को Sign up करने के बाद Main Menu में से WhatsApp पर टैप करना होगा। फिर यहां आपको कुछ परमिशन देना होता है।

जिसके बाद Enable Accessibility पर क्लिक करके आपको SKEDit पर जाकर toggle को ऑन कर देना होगा। उसके बाद आपको Allow पर टैप करना होगा। आप जिस किसी को मेसेज भेजना चाहते हैं, उन्हें Add करें, फिर मेसेज लिखें और schedule date and time कर दें। जिसके बाद ये मैसेज अपने आप सेन्ड हो जाएगा।