अब 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगी वैक्सीन? SC में दायर की गई याचिका

Share on:

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ देश में टीकाकरण का कार्य भी ज़ोरो पर है. वहीं टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल लाभार्थियों की उम्र के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. शुक्रवार को दायर हुई जनहित याचिका में देश में 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाए जाने की मांग की गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में तीसरे चरण का टिकाकरण जारी है. इसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. आज यानी शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में एड्वोकेट रश्मि सिंह ने याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि “कोरोना वायरस के काबू करने के लिए सभी युवा और काम करने वाले वर्ग को वैक्सीन लगाया जाना जरूरी है. वैक्सीन को दोनों डोज में पहले ही 6 से 8 हफ्तों का समय लगता है. ऐसे में जब तक वैक्सीन 18 साल या इससे ज्यादा की उम्र के लोगों तक पहुंचेगी, तो कोविड-19 तेजी से फैल सकता है और हालात खराब हो सकते हैं.”