अब इंसान का दिमाग पड़ेगा फेसबुक का यह टूल, ऐसे करेगा काम

Share on:

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से हर कोई एक दूसरे से जुड़ सकता है। अब ये एक ऐसे टूल को बनाने में लगा हुआ है जिसकी मदद से इंसान पढ़ा जा सके। इस टूल में ऐसी क्षमता दी जाएगी जिसकी मदद से इंसान के दिमाग को ये पढ़ने में सक्षम होगा। बता दे, फेसबुक ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को इस टूल के बारे में जानकारी दी है। जिसमें कंम्पनी द्वारा बताया गया है कि टूल बड़े न्यूज आर्टिकल को बुलेट प्वाइंट्स में तोड़ देगा है, जिससे यूजर्स को पूरा आर्टिकल पढ़ने की ज़रूरत नहीं पडेगी।

आगे कहा गया कि इंसान के दिमाग को पढ़ने के लिए फेसबुक आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करके एक ऐसा सेंसर बना रहा है जो उसी हिसाब से काम करने में सक्षम होगा। रेपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने अपने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी एक ऐसा टूल डेवेलप कर रही है जो न्यूज़ आर्टिकल को समराइज कर देगा, ताकि यूज़र्स को उन्हें पढ़ने की ज़रूरत ही न हो। इसका आईडिया हजारों कर्मचारियों के बीच ब्रॉडकास्ट किया जा चुका है।

वहीं इसकी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि साल के आख़िर में होने वाली फेसबुक कर्मचारियों के साथ इंटर्नल मीटिंग में कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट टूल TDLR पेश किया है जो न्यूज़ आर्टिकल का सार तैयार कर सकता है। आपको बता दे, ये टूल बड़े न्यूज़ आर्टिकल को बुलेट प्वाइंट्स में तोड़ेगा ताकि यूज़र्स को पूरा आर्टिकल पढ़ने की ज़रूरत न हो। वहीं कंपनी के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Mike Schroepfer ने कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग में बताया कि जहां यूज़र्स अपने अवतार के साथ बातचीत और हैंगआउट कर सकेंगे।