कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर आज यानी रविवार को बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. छात्र प्रश्नपत्र घर ले जाकर ओपन बुक पैटर्न से घर बैठे परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा के बाद आसंरशीट स्कूलों में ले जाकर जमा करनी होगी. छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा करवाने के लिए आदेश भी जारी कर दिया है. छात्रों की दुविधा खत्म करते हुए बोर्ड ने परीक्षा लेने का पैटर्न और ताऱीख की घोषणा कर दी है। छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र से अपने सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेनी होगी. और फिर उत्तर लिखकर उसे 5 दिन के भीतर उसी सेंटर पर जमा करना होगा.
प्रश्नपत्र 1 जून से 5 जून तक बांटे जाएंगे. सेंटर से प्रश्नपत्र लेने के 5 दिनों बाद स्टूडेंट को आंसरशीट जमा करनी होगी. याने जो छात्र एक तारीख को प्रश्न पत्र लेंगे उन्हें हर हाल में 6 तारीख तक कापियां लिखकर सेंटर को जमा करनी होगी. जो छात्र 5 दिनों में आसंरशीट जमा नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा में एबसेंट माना जाएगा. बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए सरकारी छुट्टी के दिन भी सेंटर खोलने का फैसला लिया है. जिससे छात्र तय समय के भीतर अपनी आंसर शीट जमा कर सकें। कोरोना संक्रमण के बचाने के लिए छात्रों को हर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है.
छात्रों की सुरक्षा के लिए घर बैठकर परीक्षा देने का फैसला लिया गया है. स्कूलों से उन्हें एक्जाम सेंटर्स के बारे में जानकारी मिलेगी. इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा में करीब 2 लाख 71 हजार छात्र शामिल होंगे. आंसरशीट के पहले पेज पर छात्रों को पूरी जानकारी भरना होगा, जिसमें साइन, रोल नंबर, सब्जेक्ट कोड, डेट, टाइम, सब्जेक्ट, परीक्षा सेंटर सहित अन्य जानकारियां होंगी.