अब खत्म होगा FASTag का झंझट, सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लाने की तैयारी में सरकार, जानें कैसे करेगा ये काम

Share on:

रोड टोल टेक्स को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। जानकारी बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार टोल खत्म करने की योजना बना रही है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है । उन्होनें जानकारी दी कि नये टोल कलेक्सन सिस्टम से रिप्लेस किया जाएगा, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसमें टोल प्लाजा और फास्टैग दोनों का काम खत्म हो जाएगा। इस सिस्टम के मुताबिक जितने किलोमीटर की दूरी तय होगी। इस सुविधा से यह टोल बैंक अकाउंट से ऑटोमैटिक कट जाएगा।

क्या है यह नया सिस्टम
रिपोर्ट के मुताबिक सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम में एक एंट्री प्वाइंट पर आपके व्हीकल की एंट्री दर्ज हो जाएगी। इसके बाद आप जितनी किमी. हाईवे पर सफर करेंगे, उस हिसाब से ऑनलाइन आपके अकाउंट से पैसे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से कट जाएंगे।

कब तक होगा लागू
हालांकि इस नए सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम की शुरुआत कब से होगी, इसकी डेडलाइन जारी नहीं की गई है। इससे पहले दिसंबर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से कहा गया था कि नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की ओर से एक नया टोल कलेक्शन सिस्टम पेश किया जाएगा, जिसे मार्च 2023 तक शुरू किया जा सकता है।

दरअसल यह सिस्टम फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानी आरएफआईडी टेक्नोलॉजी पर काम करता है। हालांकि इस सिस्टम में भी टोल प्लाजा पर काफी जाम लगता है। साथ ही कई बार ऑनलाइन पेमेंट के दौरान बारकोड रीड करने में दिक्कत होती है। ऐसे में नितिन गडकरी की ओर से एक नया हाईटेक टोल कलेक्शन सिस्टम पेश किया जा रहा है।