अब घिस-घिसकर कपड़े धोने की झंझट खत्म! बिना बिजली चलेगा ये वाशिंग मशीन

Share on:

नई दिल्ली। बाजार में मिनी वाशिंग मशीन आई है जो बिल्कुल बाल्टी के साइज की है। इस वॉशिंग मशीन को खरीद कर घर ला सकते हैं। इसमें आप अगर कपड़े धोते हैं तो साफ होने के साथ ही आप के समय और बिजली की बचत भी करेगा। दरअसल यह छोटा वाशिंग मशीन बहुत कम कीमत में मिल रहा है और यह उन लोगों के लिए अच्छा है जिनके यहां कम जगह है और अपने घर से बाहर रह रहे हैं।

ऐसे लोगों के लिए अच्छा होने के साथ ही इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते है। बाजार में पोर्टेबल वाशिंग मशीन आ गई है जो बाल्टी के साइज की है। यह मशीन काफी छोटी और सस्ती होने के साथ ही बिना किसी झंझट के आपके कपड़ों को चकाचक कर देगी।इस वाशिंग मशीन की कैपेसिटी 3 किलो की हो सकती है जिसमें आप एक साथ पांच से छह कपड़ों को धो सकते हैं।

इस मशीन को घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। जितनी बड़ी इसकी साइज है उससे कम इसकी कीमत भी है। इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। वाशिंग मशीन की कीमत 5999 रुपए हैं, लेकिन डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर पर अमेजॉन से यह 4590 रुपए में मिल जाएगी।

Also Read – मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब मादा चीता ज्वाला के शावक ने तोड़ा दम

इस समय बिजली की अधिक खपत को बचाने के लिए यह वाशिंग मशीन बहुत ही अच्छी है। इसे आप खरीद कर लेकर आते हैं तो यह ज्यादा जगह नहीं घेरने के साथ ही आपके कपड़े भी अच्छे से साफ करेगी साथ ही अधिक बिजली की खपत नहीं होगी। इसके साथ ही यह प्रो टेबल है जोकि बिजली जाने के बाद भी काम में ले सकते हैं। ओपी निजा मिनी ओल्ड एयरपोर्ट एबल वाशिंग मशीन एक ऐसी वाशिंग मशीन है जिसे यूज करने के बाद टिफिन जितना छोटा करके अलमारी में आसानी से रख सकते हैं। इस बार तो यूएसबी की मदद से चार्ज कर सकते हैं और 10 मिनट में आपके कपड़ों को चकाचक कर देंगे। इसके साथ ही यह वाशिंग मशीन पानी की बचत भी करती है।