अब चूहों से फैल रहा ‘हंता’ नामक वायरस, अमेरिका में सामने आया पहला मामला

Mohit
Published on:

जहां एक तरफ कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई, वहीं अब एक और वायरस का नाम सामने आया है जोकि घातक बताया जा रहा है. सोमवार को अमेरिका के मिशिगन में हंता नाम के वायरस का पहला मामला सामने आया है. पहला मामला सामने आते ही पुरे अमेरिका में दहशत की हलचल बढ़ गई है.

स्थानीय हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि, “महिला को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया. मिशिगन राज्य के वाशटेनॉ काउंटी में ये मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला एक खाली पड़े घर की सफाई कर रही थी, जो करीब दो साल से बंद था. उसी दौरान वहां वो कुछ चूहों के संपर्क में आई, जिसके बाद ये लक्षण उसमें दिखाई दिए.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हंता वायरस चूहों से फैलता है, ये उनके संपर्क में आने, चूहों के सलाइवा, पेशाब और मल के जरिए आसपास गंदगी फैलाता है और अपनी चपेट में ले लेता है.