कोरोना वायरस का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. डेल्टा वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच एक और नए वेरिएंट ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट अब तक डेल्टा ही माना जा रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे लैंब्डा वेरिएंट भी अपना खतरनाक रूप दिखा रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह वेरिएंट सबसे पहले पेरू में पाया गया था जो अब UK समेत 30 देशों में फैल चुका है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का लैंब्डा वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन से भी ज्यादा खतरनाक है. लेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न बताते हुए कहा है कि यह डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है. मंत्रालय ने दावा किया है कि पिछले चार हफ्तों में 30 से अधिक देशों में लैंब्डा वेरिएंट के मामलों का पता चला है.
मलेशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘लैंब्डा स्ट्रेन पेरू में सबसे पहले पाया गया. यह दुनिया में सबसे अधिक मृत्यु दर वाला देश है.’ मंत्रालय ने आगे कहा कि ब्रिटेन में भी लैंब्डा वेरिएंट का पता चला है. द स्टार ने बताया कि रिसर्चर्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यह वेरिएंट ‘डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक’ हो सकता है.