कोरोना को लेकर हर दिन नए शोध और अध्ययन किया जा रहा है, ताकि कोरोना की उत्पत्ति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके. हालांकि कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नया खुलासा किया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दुनिया के 29 देशों में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है, जिसका नाम लैम्ब्डा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि विशेष तौर पर कोविड का नया वैरिएंट दक्षिण अमेरिका में मिला है, यहां इसकी उत्पत्ति मानी जा रही है. साप्ताहिक अपडेट के तौर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना का ये नया वैरिएंट पेरू में पाया गया, लैम्ब्डा को दक्षिण अमेरिका में उन्नत प्रसार के कारण वैश्विक रूचि के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
पेरू के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अप्रैल 2021 से लेकर अबतक 81 फीसदी संक्रमित मामलों में यही वैरिएंट पाया गया है. वहीं चिले में पिछले 60 दिनों में दर्ज किए गए मामलों के 32 फीसदी केसों में कोविड-19 का नया वैरिएंट पाया गया। इसके अलावा अर्जेंटीना और इक्वाडोर में भी कोरोना के नए वैरिएंट के कई मामले मिले हैं.