अब पंजाब में हुई डेल्टा वेरिएंट की एंट्री, महाराष्ट्र-MP हुए अलर्ट

Mohit
Published on:
Corona

देशभर में कोरोना वायरस का कहर कम होता दिखाई दे रहा है. वहीं कोरोना के बाद अब डेल्टा वेरिएंट का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं कोरोना की तीसरी लहर ने भी देशभर में चिंता बढ़ा रखी है. इसी बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के नए मामलों में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश के कई राज्यों में डेल्टा वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य हिस्सों में हालात फिर बिगड़ने लगे हैं.

पंजाब में कोरोना की दूसरी लहर कम हो रही है, ऐसे में लोग राहत ले रहे थे. लेकिन इस बीच एक चिंता की बात सामने आई है, पंजाब में भी कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट का मामला सामने आया है. पंजाब में डेल्टा प्लस का एक केस सामने आया है. कई अन्य सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के कारण एक मौत हो गई है. जबकि अबतक कुल सात केस सामने आए हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला की मौत डेल्टा प्लस के कारण हुई है. मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग के मुताबिक, राज्य में अभी इस वैरिएंट से एक मौत दर्ज की गई है. जितने अन्य केस आए हैं, उनपर सरकार की नज़र है.