बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को दो दिन पहले मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। दरअसल, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से भर्ती किया गया । वहीं अब उनके स्वास्थ से जुड़ी हाल ही में एक खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत में सुधर है। इस बात की जानकारी उनके फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने दी है। उनकी माने तो फिलहाल दिलीप साहब की हालत बेहतर है।
बता दे, एक दो दिन में उन्हें हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस खबर के आते ही उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर दिलीप कुमार की उम्र 98 साल हो गई है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर अभी कुछ दिन और वह हॉस्पिटल में रहेंगे। वहीं उनकी सेहत की जांच करने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। फैजल फारूकी ने बताया कि फैमिली ने सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया जताया है।
गौरतलब है कि दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो फैंस को अपडेट देती रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी लगातार उनके स्वास्थ की जानकारी शेयर करती रहती है। पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी।