अब थूकने पर लगेगा 1000 रुपये जुर्माना, जल्द योगी सरकार लागू करेगी नियम

Ayushi
Updated on:

उत्तरप्रदेश सरकार जल्द ही सिंगापुर मॉडल को लागू करने जा रही है। ये मॉडल सरकार उत्तर प्रदेश के शहरों व गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए शुरू कर रहे हैं। ऐसे में सरकार अब साफ़ सफाई की आदत डालने के लिए नए नए तरीके अपना रही है। बताया जा रहा है कि साफ़ सफाई की आदत डालने के लिए अब जुर्माने का प्रावधान करने जा रही है। इस फैसले को सरकार विधेयक कैबिनेट में लाने की तैयारी कर रही है।

जिसके मुताबिक, गाड़ी चलाते समय अगर थूका या फिर कोई सामन फेंक कर गंदगी फैलाई तो बड़े शहरों में 1000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। जी हां, योगी सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ठ नियमावली-2021 को कैबिनेट से पास कराने की में तैयारी है। जिसके चलते नगर विकास विभाग ने इस पर लोगों से राय और सुझाव मांगे हैं।

इसके अलावा शहरों में साफ़ सफाई के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसके बावजूद लोग सुधर नहीं रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गंदगी फेकने या फिर थूकने पर बड़े नगर निगम में 1000 रुपए, छोटे नगर निगम 750, पालिका परिषद में 500 और नगर पंचायत में 350 रुपए जुर्माने का प्रावधान होगा।

वहीं सर्वाजनिक स्थान या खुले स्थान पर कूड़ा फेंकने या गंदगी फैलाने पर बड़े शहरों में 500, छोटे शहरों में 400, पालिका परिषद में 300 और नगर पंचायत में 200 रुपए का जुर्माना देना होगा। साथ ही अस्पताल के पास गंदगी फैलाने पर 750 रुपए से लेकर 300 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान होगा। जानवरों को खिलाने के लिए सामान बिखराने पर 250 रुपए से 50 रुपए तक जुर्माना लगेगा।