अब बेरोजगारों को रोजगार देंगे सोनू सूद, ट्वीट कर दी इस योजना की जानकारी

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के विलन और मजदूरों के मसीहा सोनू सूद इन दिनों लगातार जरुरतमंदों की मदद में जुटे हुए है। वह लगातार किसी न किसी तरह से लोगों तक अपनी मदद पहुंचा रहे हैं। साथ ही वह लोगों का दिल भी जीत रहे हैं। अब तक वो कई हजारों लोगों का दिल जीत चुके हैं। अभी हाल ही में एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारों का दिल जीतने की कोशिश की है। जिस तरह सोनू ने पहले प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया, गरीबों तक आर्थिक मदद पहुंचाई।

जिसके बाद वह मजदूरों के मसीहा तो बने ही है साथ ही वह लोगों के भगवान भी बन गए है। वह लगातार लोगों की मदद करते जा रहे हैं। अभी उन्होंने कोरोना को देखते हुए नौकरी गंवा चुके जरूरतमंदों को ई-रिक्शा मुहैया कराने की योजना बनाई है। जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके द्वारा उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। वह एक कमाओ घर चलाओ नाम का एक नया कॉन्सेप्ट लाए हैं।

https://www.instagram.com/p/CIufgx5gmbI/?utm_source=ig_embed

जिसके तहत जरूरतमंद युवा ये ई-रिक्शा पा सकते हैं। साथ ही इसके जरिए उन लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रहे हैं जिनकी नौकरियां कोरोना काल में चली गईं। जानकारी के मुताबिक, इस नई योजना को लेकर एक ट्वीट भी किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि कल के अच्छे भविष्य के लिए आज एक छोटा सा कदम। ऐसे लोगों को ई-रिक्शा उपलब्ध कराना, जो इसके जरिए अपना छोटा बिजनेस शुरू कर सकें। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा सहयोग।