Flipkart-meesho को टक्कर देगा ‘Bazaar’, 600 रूपये से कम कीमत में मिलेंगे सभी फैशन प्रोडक्ट!

Shivani Rathore
Published on:

Business News : आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में आपने देखा होगा कि लोग इतना व्यस्त होते जा रहे है कि उनके पास खुद के लिए कुछ करने का समय ही नहीं है. फिर बात खुद की देखभाल की हो या शॉपिंग से जुडी कोई बात हो. ऐसे में आपने देखा होगा अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो का नाम सबसे पहले आता है. ये ऐसे ऐप्प है, जिससे आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते है. इसी कड़ी में इन ऐप्पस को टक्कर देने बाजार में लांच किया जा रहा है ‘Bazaar’ एप्प, जो अमेजन इंडिया के द्वारा लाया जा रहा है.

ये होगी ‘Bazaar’ ऐप्प की खासियत

‘Bazaar’ ऐप्प की यह खासियत है कि इस एप्प से आप बेहद सस्ते दामों में शॉपिंग कर सकते है. इसमें सभी तरह के आइटम पेश किए जा रहे है, जिसकी कीमत 600 रुपये से कम रहेगी. इन आइटम में कपड़े, हैंडबैग, जूते, ट्रेडिशनल वेस्टर्न ड्रेस और डेकोरेशन का सामान शामिल है.

जानें कैसे करें इस्तेमाल

इस ऐप का इस्तमाल करने के लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह आपको ‘अमेजन’ शॉपिंग ऐप के अंदर ही मिल जाएगा, जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. तो आइयें जानते है कैसे करें इस बाजार एप का इस्तेमाल…

  • सबसे पहले Amazon ऐप खोलें और उसे लॉग इन करे.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर कई तरह के अलग-अलग प्रोडक्ट्स दिखाई देंगे.
  • फिर अमेजन ऐप के Home स्क्रीन के ऊपर बाई तरफ में ‘Bazaar’ आइकॉन ढूंढें.
  • ‘Bazaar आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप सस्ते प्रोडक्ट देखने के साथ-साथ यहां से खरीद भी सकते हैं.

नॉन ब्रांडेड कपड़े होंगे सेल

यह ऐप ब्रांडेड कपड़े यूज करने वालों के लिए नहीं है क्योंकि इस ऐप जरिए आप सिर्फ नॉन ब्रांडेड कपड़े ही खरीद सकते है. साथ ही इसमें आपको होम एप्लाइंसेंस और अन्य लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 600 रुपये से कम मिलेगी.