बिहार: अब बुजुर्ग के खाते में अचानक आए 52 करोड़ रुपए, गांव में मचा हड़कंप

Mohit
Published on:

मुजफ्फरपुर: बीते कुछ दिनों से दो बच्चों के खाते में 900 करोड़ रुपए से ज्यादा की खबर काफी सुर्ख़ियों में चल रही है. वहीं अब मुजफ्फरपुर से भी ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये की रकम आ गई. बताया जा रहा है कि जब सीएसपी संचालक को यह बात पता लगी तो इतनी बड़ी रकम की बात जानकर वह एक पल को कुछ बोल पाने की स्थिति में ही नहीं रहा. कुछ देर बाद जब उसने बुजुर्ग शख्स को यह बात बताई तो वह भी हैरान रह गए.

गांववालों को भी जब यह बात पता चली तो एकाएक सीएसपी संचालक के यहां भारी भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. जिस शख्स के खाते में रुपये आए थे लोग उसे एक नजर देखना चाहते थे.

ख़बरों के अनुसार मामला मुजफ्फरपुर जिले कटरा थाना क्षेत्र का है. राम बहादुर शाह अपना वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास गए थे. सीएसपी संचालक ने जब यह बताया कि उसके बचत खाते में 52 करोड़ रुपए आए हैं. इसको सुनकर वे हैरान हो गए. गुरुवार की रात बुजुर्ग राम बहादुर शाह के खाते में 52 करोड़ रुपए आने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरा की स्थिति बन गई.