अब गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकती है कोरोना का टीका, CoWin Portal पर ऐसे करें registration

Share on:

कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार द्वारा देशभर में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में वैक्सीन लगवाने के लिए सभी को पहले कविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। बता दे, न्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिशों के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए CoWin Portal खोला गया। ऐसे में अब बाकि लोगों की तरह गर्भवती महिलाएं भी कविन ऐप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती है।

बता दे, इसके लिए वे अपने निकटतम कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में वाॅक-इन के लिए भी पात्र हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में गर्भवती महिलाओं को भी इस अभियान का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है। गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि गर्भवती महिलाओं को गैर-गर्भवती महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा खतरा है अगर वह कोविड की शिकार होती हैं तो इसलिए गर्भवती महिलाओं का जल्द से जल्द टीकाकरण कराया जाना ज्यादा जरूरी है।

बता दे, इस टीकाकरण को लेकर मंत्रालय ने कहा कि जो गर्भवती महिलाएं टीकाकरण कराना चाहती हैं उन्हें गर्भावस्था के दौरान पास के सरकारी या प्राइवेट टीकाकरण केन्द्र में CoWin Portal पर पंजीकरण के बाद या निकटतम केंद्र में वाॅक-इन पंजीकरण द्वारा देश में उपलब्ध कोविड टीकों के साथ टीका लगाया जा सकता है। टीकाकरण की सुविधा प्राप्त करने के लिए नियम और शर्तें वही रहेगीं। मतलब यह कि 18 वर्ष से अधिक किसी भी गर्भवती महिला को इसका लाभ मिल पाएगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन –

सबसे पहले आपको CoWin पोर्टल पर ‘Register/Sign inself’ पर क्लिक करना होगा।
फिर आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अब ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको 180 सेकेंड के अंदर OTP दर्ज करना होगा और ‘‘Verify’ पर क्लिक करना होगा।
OTP मान्य होने के बाद, ‘Register for Vaccination’ का पेज दिखाई देता है।
फिर आपको आवश्यक विवरण जैसे नाम, फोटो आईडी प्रमाण और संख्या, आयु और लिंग दर्ज करना होगा।
फिर आप नीचे दाईं ओर ‘Register’ पर क्लिक करें।
इसके बाद successful registration पर आपको एक confirmation message प्राप्त होगा।