इंदौर में अब पुलिसकर्मियों को करना होगी 24 घंटे ड्यूटी, घर जाने पर लगी रोक, आदेश जारी

Shivani Rathore
Published on:

अयोध्या में होने जा रही श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों पूरे देश में हर्षोल्लास नजर आ रहा है. देश के अलग-अलग कोने से कई लोग राम भक्ति को अपने अनोखे अंदाज में करते हुए दिखाई दे रहे है. इस बीच अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये जा रहे है, क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों से रामभक्त अयोध्या पहुँच रहे है. ऐसे में इंदौर का पुलिस प्रशासन भी सख्ती बारात रहा है. सुरक्षा में मद्देनजर इंदौर भी कई सारे पुलिस बल तैनात किये जा रहे है.

पुलिसकर्मियों के घर जाने पर प्रतिबंध लगा

आपको बता दे कि 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट पर है। इतना ही नहीं पुलिस के साथ-साथ शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही इंदौर के सभी पुलिसकर्मियों को घर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को रविवार शाम से मंगलवार सुबह तक थाने में रुकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

वहीं, पुलिसकर्मियों को घर जाने पर रोक लगाने को लेकर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर का कहना है कि, इंदौर के प्रत्येक क्षेत्रों में मंदिरों में आयोजन हो रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की लड़ाई-झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सभी थाना प्रभारियों की बैठक कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था संभालने के बारे में समझाया गया है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिरों में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए आने-जाने वाले भक्तों के लिए अलग अलग रास्ते बनाए जाएं। साथ ही मंदिर प्रबंधन और पुजारियों को उचित व्यस्था करने के निर्देश भी जारी किये है।

24 घंटे उपलब्ध रहना जरूरी

22 जनवरी को होने वाले विभिन्न आयोजनों को देखते हुए शहर में पुलिस को 24 घंटे उपलब्ध रहना आवश्यक है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बल की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिसमें 21 जनवरी की शाम से थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं।