वॉट्सऐप एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया का सबसे बेस्ट चैटिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप को ही माना जाता है। लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आए दिन इसमें नए नए अपडेट के साथ लोगों का एक्सपीरिएंस भी बदल जाता है। अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने फीचर को अपडेट किया है जिसमें अब हमें पीएनआर स्टेटस मिल पाएगा।
जी हां, अक्सर लोगों को ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए अलग-अलग वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन अब नहीं करना पड़ेगा क्योंकि वॉट्सऐप अपने ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से लोग पीएनआर स्टेटस यानी कि अब आपको ट्रेन जर्नी इन्फार्मेशन, ट्रेन लाइव स्टेटस सभी चीज़ें इसको मिल जाएगा। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉट्सऐप नंबर पर अपना 10 डिजिट का पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा। जिसकी मदद से आपको लाइव इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी।
आपको बता दे, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप नंबर +91 98811 93322 पर अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा। इसको अपडेट करने के बाद ही स्टेटस के बारे में पता चलता जाएगा। आपको इसमें ये भी पता चलेगा की टिकट वेटिंग है या कन्फर्म हो गया है। इसके आलावा ट्रेन की लाइव लोकेशन सहित अगर ट्रेन लेट है तो उसकी भी जानकारी वॉट्सऐप पर ही मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार, हर महीने 60 लाख पैसेंजर गूगल पर IRCTC ट्रेन के स्टेशन की जानकारी सर्च करते हैं। इसको देखते हुए ही इस फीचर को ऐड किया गया है। इस फीचर को लेकर रेलोफाई का कहना है कि ऐप की मदद से यात्री टिकट काटते वक्त प्राइस कंपरीजन कर यात्रा के दूसरे विकल्पों के बारे में भी पता कर सकते हैं। साथ ही इसमें यात्रा में लगने वाले समय की भी जानकारी दी जाती है।