इंदौर एयरपोर्ट पर अब यात्री लिखेंगे भारत के स्वर्णिम भविष्य पर अपनी अभिव्यक्ति

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : भारत के वर्तमान परिदृश्य और चुनौतियों पर हर किसी का अपना अलग मत और दृष्टिकोण है यह बात और है कि हर व्यक्ति अपनी बात भारत सरकार अथवा जिम्मेदारों तक नहीं पहुंचा पाता।इंदौर एयरपोर्ट ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के स्वर्णिम भविष्य को लेकर अपनी राय और अभिव्यक्ति के लिए एयरपोर्ट परिसर में एक अनूठा मंच उपलब्ध कराया है जहां देशभर से आने वाले यात्री भारत के भविष्य और आगामी दौर में हमारा भारत कैसा हो, को लेकर अपनी राय और अभिव्यक्ति विशेष तौर पर तैयार किए गए बोर्ड पर लिख सकेंगे।तमाम यात्रियों की यह अभिव्यक्ति और प्रतिक्रियाएं नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारत सरकार को भेजी जा सकेगी, अपनी तरह के इस अभियान का शुभारंभ आज सांसद शंकर लालवानी एवं एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल समेत स्टाफ के अन्य लोगों की मौजूदगी में किया गया।