अब यात्रियों को Indore Airport पर मिल सकेगी ड्यूटी-फ्री विदेशी शराब, जारी हुआ टेंडर

Ayushi
Published on:
Devi Ahilyabai Holkar Airport Indore

Indore : इंदौर एयरपोर्ट (Airport) पर आने वाले यात्रियों के लिए हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को आसानी से शराब (liquor) मिल सकेगी। दरअसल, एयरपोर्ट पर शराब की दुकान खोलने के लिए कल ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को कल ही टेंडर जारी किया गया है। इस महीने टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा। जिसके चलते एयरपोर्ट पर 1 या फिर 2 महीने के अंदर यहां शराब दुकान खोल दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, 2019 में यहां पहली बार ड्यूटी फ्री शराब की दुकान खोलने की मांग की गई थी। ऐसे में कई बार इसको लेकर टेंडर जारी किया गया था पर दुकान नहीं खुल पाई। लेकिन अब एक बार फिर से एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर जारी किया है। इससे पहले ये मांग अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight) शुरू होने के बाद की गई थी।

Must Read : स्वर्णबाग अग्निकांड : 302 IPC के तहत शुभम दीक्षित पर केस दर्ज, फांसी संभव

खबरों के मुताबिक, अगर यहां शराब की दुकान खुलती है तो हर महीने 5 लाख रुपए चुकाने होंगे। ये लाइसेंस फीस हो हो सकती है। इस दुकान को एयरपोर्ट में इंटरनेशनल अराइवल में खोला जाएगा। इसका लाभ दुबई से आने जाने वाले यात्री उठा सकेंगे। इतना ही नहीं प्रबंधन इस दुकान को विज़िटर्स एरिया में भी खोलने का सोच रहे हैं।

ऐसे में यदि यहां शराब की दुकान खुल जाती है तो यहां इम्पोर्टेड क्वालिटी की शराब मिलेगी। खास बात ये है कि शराब पर ड्यूटी फ्री होगा तो वो काफी सस्ती भी मिलेगी। ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियों को कम कीमत में अच्छी विदेशी शराब मिल सकेगी। फ़िलहाल में तो एयरपोर्ट पर बार की ही सुविधा है। ये सुविधा अभी सिक्योरिटी होल्ड एरिया में है।