राम मंदिर के लिए अब विदेश से आएगा चंदा

Mohit
Published on:
ram mandir

लखनऊ। सदियों के इंतजार के बाद अब अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है। ऐसे में अब मंदिर निर्माण के लिए विदेशों में रहने वाले रामभक्त भी अपना सहयोग दे सकते हैं।

दरअसल अब विदेशी भक्तों के भी मंदिर निर्माण के लिस चंदा देने के लिए अनुमति देने पर विचार चल रहा है। गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यालय में विदेशों से चंदा देने के लिए रोजाना आ रहे फोन के मद्देनजर अब गृह मंत्रालय से फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत इजाजत लेने के लिए आवेदन किया है।

अनुमति मिलते ही लाखों की तादाद में विदेशों में रह रहे भारतीय भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे सकेंगे। गौरतलब है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर निर्माण के लिएए भूमि पूजन किया गया था जिसके बाद से मंदिर निर्माण के लिए दान देने का सिलसिला तेज है।

मंदिर के लिए चंदा देने वाले लोग चेक, मनीऑर्डर, ऑनलाइन ट्रांसफर, नकदी समेत आभूषण, चांदी की ईंटें आदि के जरिये चंदा भेजने को तैयार है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक अब तक राम मंदिर के लिए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट में जमा हो चुका है।