अब WhatsApp चैटिंग को बनाए और भी मजेदार, ये 3 टूल आपकी चैट में डालेंगे जान

Share on:

Tech News : आजकल की बढ़ती टेक्नोलॉजी के बीच सबकी पहली पसंद बन चूका व्हाट्सअप मैसेंजिंग एप्प जिसे दुनिया का हर इंसान इस्तेमाल करता है. इस एप्प के आने के बाद से लाइफ काफी आसान हो गई है, हर किसी परेशानी का हल माना जाने लगा है व्हाट्सप्प. क्योंकि इसमें आपको मैसेज चैटिंग के साथ-साथ, ऑडियो कॉल, ऑडियो मैसेज, वीडियो कॉल से लेकर पेमेंट करने तक की सुविधा मिल जाती है.

यूजर्स कई फीचर्स से है अनजान

आपको जानकार हैरानी होगी कि आज भी आप में से कुछ लोग ऐसे है जिन्हें व्हाट्सप्प के अंदर मिलने वाले कई बेहतरीन फीचर्स के बारें में कोई जानकारी ही नहीं है. उन्हें मैसेज करने के साथ साथ ऑडियो-वीडियो कॉल के बारे में बस जानकारी है. तो अगर आप भी इस व्यक्तियों में शामिल है, तो आइयें आज हम आपको बताते है व्हाट्सप्प के अंदर मिलने वाले कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जिसे यूज कर आप अपनी चैट को और भी मजेदार बना सकते है.

ये तीन मजेदार फीचर्स का करें यूज…

1. Edit Message: चैट को मजेदार बनाने के लिए आप जब भी किसी को मैसेज को भेजते है तो उसे 15 मिनट बाद तक भी एडिट कर सकते है. ऐसा करने से आपका भेजा गया Massage चैट में शामिल सभी यूज़र्स के लिए अपडेट दिखने लग जाएगा. हालांकि आप अगर किसी मैसेज को एडिट करते हैं, तो इस नई चैट का नोटिफिकेशन चैट में शामिल लोगों को नहीं मिलेगा. इसका यूज करने के लिए आपको एडिट किए गए मैसेज पर टाइम स्टैंप के साइड में ‘Edited’ का ऑप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा.

2. Pin Message : बहुत कम ही व्हाट्सप्प यूजर्स को इस ऑप्शन के बारें में पता होगा. तो आपको बता दे कि चैट के दौरान अगर आपको कोई जरुरी मैसेज भेजता है तो व्हाट्सप्प की तरफ से जारी पिन मैसेज के तहत आप उसे पिन करके अपनी चैट में सबसे ऊपर शामिल कर सकते हैं. ताकि आपको जरुरत पढ़ने पर वह मैसेज बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा.

3. Message Yourself : फीचर से आप खुद को भी जरुरी मैसेज भेजकर अपनी चैटब को सेव करके रख सकते है. इसके साथ ही इस ऑप्शन से आप अपने आप को मैसेज और नोट्स बनाकर भी भेज सकते है. ताकि जरुरत पड़ने पर आप अपनी चैट खोलकर सारा हिसाब और जरुरी दस्तावेजों को संभल कर रख सकते है. इसके इस्तेमाल के लिए आपको ‘Message Yourself’ फीचर पर जाना होगा जो सामान्य चैट की तरह ही दिखता और काम करता है.