Voter ID: अब घर बैठे बनाएं वोटर ID कार्ड, यहां जाने आसान तरिका

Share on:

आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड भी आपके लिए बेहद जरुरी रहता है. इसकी मदद से चुनाव में मतदान कर पाते हैं. इसे आप 18 साल की उम्र के बाद बनवा सकते हैं. लेकिन जब आप इसे बनवाने जाते है तो आपको कई बार चुनाव कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते है, जिसकी वजह से उसे बनने में काफी समय लग जाता है.

लेकिन अब चाहे तो इसे घर बैठे भी बनवा सकते हैं. जी हां, आप ऑनलाइन के जरिए इसे घर बैठे ही बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ख़ास बात यह है कि यह आपके घर पर ही बन कर आ जाएगा.

आपको वोटर आईडी बनवाने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जाना है.

• यहां आपको लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Don’t have an account, register as a new user वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा, जिसमें आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे- आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरनी है.

• इन जानकारी को भरने के बाद आपको अपना पासवर्ड चुनना है और फिर रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है.

• अब आपको Fresh Inclusion and enrollment वाले विकल्प पर क्लिक करना है. फिर आपको अपना सिटीजनशिप स्टेटस और राज्य को चुनना है, और फिर आगे बढ़ना है.

• अब आपके सामने फॉर्म 6 खुलेगा, जिसमें आपको नाम, जन्मतिथि, पता जैसी अन्य जरूरी जानकारी भरनी है.
अब आपके सामने फॉर्म 6 खुलेगा, जिसमें आपको नाम, जन्मतिथि, पता जैसी अन्य जरूरी जानकारी भरनी है.

इसके बाद आपको सब्मिट पर क्लिक कर देना है, और फिर आपके वोटर आईडी कार्ड का सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा. इसके बाद ये बनकर आपके पते पर ये पहुंच जाएगा.