जानें अब कैसा है अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का स्वास्थ, डॉ ने जारी किया बयान

Ayushi
Published on:
amitabh abhishek bachchan

कोरोना से लड़ रहे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत को लेकर डॉ. ने एक बयान जारी किया है। आपको बता दे, शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वहीं बॉलीवुड में कोरोना कई सेलेब्रिटीज़ तक पहुंच चूका है। बच्चन फैमिली के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

bachchan family

लेकिन उनमें कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। वहीं हल्के लक्षणों के साथ नानावती अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ और अभिषेक का इलाज हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब अमिताभ और अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है। अब दोनों की जांच कर रहे डॉक्टर अंसारी ने आज फिर से उनका चेकअप किया है। साथ ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है जो बच्चन परिवार की है। ये तस्वीर विरल भियानी द्वारा शेयर की।

https://www.instagram.com/p/CCkbMtBHAff/

इस पोस्ट में डॉक्टर अंसारी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया गया है। पोस्ट के मुताबिक डॉक्टर समद अंसारी, जो कि नानावती अस्पताल में क्रिटिकल केयर के हेड हैं उन्होंने कहा- लगता है सब ठीक है। ही उन्होंने बताया है कि उनका ट्रीटमेंट काफी अच्छा चल रहा है। सीनियर एक्टर की हालत अभी स्थिर है और क्लीनिकली ठीक हैं। इस वक्त उनके लक्षण काफी हल्के हैं। उनके सभी अंग और भूख ठीक है। वैसे ही अभिषेक भी ठीक हैं।

amitabh b

जानकारी के मुताबिक, डॉ ने आगे अनुमान लगते हुए कहा है कि ये शायद पांचवां दिन है जबसे अमिताभ बच्चन के लक्षण दिखने लगे हैं। कोविड के मरीजों में सबसे ज्यादा असर 10वें या 12वें दिन देखने को मिलता है लेकिन ये सबमें एक जैसा नहीं होता है। कई लोगों के लक्षण हल्के ही रहते हैं। वहीं आगे उन्होंने ने कहा कि फिलहाल तो अमिताभ और अभिषेक की हालत काफी ठीक है। वहीं आने वाले दिनों में उनकी हालत में और सुधार हो इसे लेकर लोग दुआएं कर रहे हैं।