अब शादी में जाना पड़ेगा महंगा, कटेगी 25000 की पर्ची 

Ayushi
Published on:

जयपुर : कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में अब इसको देखते हुए गहलोत सरकार पूरी तरह से सख्ती हो गई है। दरअसल, राजस्‍थान में 14 मई के आखातीज और 26 मई को पीपल पूर्णिमा के सावे पर प्रशासन की खास नजर रहेगी। ऐसे में विवाह समारोह में अगर 50 से अधिक लोग शामिल हुए तो संबंधित व्यक्ति पर 25000 रुपए का जुर्माना।

जानकारी के अनुसार, सरकार ने बैंड-बाजा पार्टी को 50 व्यक्तियों की संख्या से अलग रखा है। बताया जा रहा है कि इस माहौल को देखते हुए समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को जुर्माना लगाने की शक्ति प्रदान की गई है। ये सख्ती 31 मई तक के लिए की गई है। इसलिए 31 मई तक विवाह समेत अन्य निजी समारोह में 50 से ज्यादा अतिथि नहीं बुलाए जा सकेंगे। अगर शादी में ज्यादा लोग बुलाए गए तो मैरिज गार्डन को सील कर दिया जाएगा।

इसके अलावा गाइडलाइन के  उल्लंघन पर भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है। इसको लेकर गृह विभाग कहा है कि गाइडलाइन का पालन न करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर अलग-अलग नियमों के लिए अलग-अलग जुर्माना राशि तय की गई है।

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तय जुर्मान –

  • मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना।
  •  ग्राहक को बिना मास्क पहने हुए सामान देने पर दुकानदार पर 500 रुपये का जुर्माना।
  • सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर 100 रुपये का जुर्माना।
  •  सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना।
  • सार्वजनिक स्थान पर शराब, गुटखा और पान का उपयोग करने पर 500 रुपये का जुर्माना।
  •  उपखंड अधिकारी को सूचना दिए बिना विवाह करने पर 5000 रुपये का जुर्माना।
  • विवाह संबंधी समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल होने पर आयोजनकर्ता पर 25000 रुपये का जुर्माना।
  •  बिना मास्क परिवहन करने पर 500 रुपये का जुर्माना।
  • कार्यस्थल को नियमित रूप से सैनिटाइजेशन नहीं करने पर 10000 रुपये का जुर्माना।
  •  बिना अनुमति के सार्वजनिक कार्यक्रम करने पर 10000 रुपये का जुर्माना।