ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब ऑनलाइन खाना मंगवाना आपको महंगा पड़ सकता है. जीएसटी काउंसिल कमिटी इस मामले को लेकर विचार कर रही है. इसके तहत कमिटी ने फूड डिलिवरी एप्स को कम से कम 5 फीसदी जीसएटी के दायरे में लाने की सिफारिश की है.
ऐसे में Swiggy, Zomato आदि से खाना मंगाना महंगा पड़ सकता है. शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल कमिटी की मीटिंग होगी. मीटिंग के अजेंडा में इसपर बात करना भी शामिल है. बता दें कि शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग लखनऊ में होनी है. फिलहाल जो व्यवस्था है उससे सरकार को टैक्स में 2 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की बात कही गई है. जीएसटी काउंसिल के फिटमेंट पैनल ने सिफारिश की है कि फूड एग्रीगेटर को ई-कॉमर्स ऑपरेटर माना जाए.