अब PF से पैसा निकालना हुआ आसान, घर बैठे मिलेगा अमाउंट

Mohit
Published on:

प्रोविडेंट फंड सरकारी बचत योजना है, जहां आप अपना पैसा निवेश करते हैं. PF पर हर वित्त वर्ष के लिए सालाना ब्याज दर तय की जाती है. नौकरी से रिटायर होने या नौकरी छोड़ने के बाद कर्मचारी को उसके पीएफ खाते में जमा एकमुश्त राशि मिल जाती है. जरूरत पड़ने पर आप अपने पीएफ खाते से पैसा भी निकाल सकते हैं.

बता दें कि सरकार की नई सुविधा के अनुसार, कर्मचारी किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए 1 लाख रुपए तक एडवांस निकाल सकता है. कोरोना वायरस के अलावा किसी भी दूसरी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती करने पर पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है. हालांकि ये सुविधा पहले भी थी लेकिन पहले मेडिकल बिल देने होते थे.

लेकिन नई सुविधा के तहत आपको मेडिकल बिल जमा नहीं करना है. पैसों के लिए आपको बस आवेदन करना है और 3 दिन के बजाय आपको 1 घंटे में ही पीएफ का पैसा मिल जाएगा.