अब जम्मू-कश्मीर के व्यापार को बढ़ने के लिए मध्यप्रदेश भी सहयोग करने के लिए आगे आया है. दरअसल, बारात के एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल और ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के सहयोग से उद्योगों के विकास के लिए कई तरह के कार्यों को कार्यान्वित करेंगे.
केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री माननीय प्रताप चंद्र सारंगी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर सरकार निम्न बिंदुओं पर नज़रे जमाए बैठी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेट्री रंजन प्रसाद ठाकुर इंडस्ट्री और कॉमर्स की डायरेक्टर अनु मल्होत्रा और एमएसएमई के डायरेक्टर अश्विनी कुमार के साथ मध्य प्रदेश की ओर से जीएफआईडी इंडिया के प्रेसिडेंट दीपक भंडारी अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अखिल भारतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जी बंसल हैं.