अब घंटों का काम होगा मिनटों में, दिवाली की सफाई करने के लिए अपनाएं इन आसान टिप्स को

Meghraj
Published on:

Home Cleaning Tips: आज से कुछ दिनों बाद दिवाली का त्यौहार आने वाला है। कई लोगों ने अभी से अपने घरों की सफाई शुरू कर दी है। हम भारतीय इस त्योहार से पहले साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखते है। इस दौरान हम घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं। लेकिन घर में कुछ ऐसी जगह और ऐसे सामान रह जाते हैं, जिनकी सफाई करने में हमें काफी ज्यादा समय लगता है। और अच्छे से सफाई नहीं हो पाती है। तो आपको बता दे कि जब भी आप सफाई करें, तो आपको शुरुआत किचन से करनी चाहिए। इससे आपका आधा काम आसान हो जाता है। यहां पर हम आपके घर की सफाई करने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं।

सबसे पहले करें किचन की सफाई

जब भी आप किचन की सफाई करने का काम शुरू करें, तो उससे पहले अपने दिमाग में किचन की सफाई से संबंधित एक प्लान तैयार कर लेवे। इससे आपको किचन साफ करने में काफी आसानी होगी। इसके लिए आप सबसे पहले तो किचन का जितना भी समान है, उसको किचन से बाहर निकाले और फिर उसकी एक-एक करके सफाई करें।

बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर की जगह आप नींबू और बेकिंग सोडा जैसे नेचुरल क्लीनर का प्रयोग कर सकते हैं। यह स्वास्थ्य के प्रतिकूल नहीं होते हैं। किचन की सफाई के दौरान हमें कई ऐसी चीजें मिलती है, जिनका भविष्य में कोई भी इस्तेमाल नहीं होने वाला है। तो ऐसी चीजों को आप किचन से बाहर निकाल देवे और उसकी जगह जरूरत की चीजों को रखें।

इन जगहों को करें अच्छी तरह साफ

आप किचन की सफाई के दौरान फ्रिज की सफाई जरूर करें। जिस समय आप फ्रिज की सफाई करें, उस समय उसमें रखी पुरानी और एक्सपायर चीजों को बाहर निकाल कर फेंक देवें। फिर अच्छे क्लीनर से फ्रिज की सफाई करें। ताकि आपने फ्रिज के अंदर जो भी सामान रखा है, वह सुरक्षित रह सके। आपने अक्सर देखा होगा की फ्रिज में फंगस लग जाती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होती है।
सफाई के दौरान इस बात पर विशेष ध्यान देवें कि फंगस अच्छी तरह से साफ की जाएं। कुकिंग गैस और ओवन के आसपास में भी जितनी गंदगी जमा होती है, उसे भी अच्छी तरह से साफ कर देवें। अंत में किचन के फर्श को आपको अच्छी तरह से धोकर साफ करना है, ताकि कीटाणुओं का सफाया हो सकें। इस तरीके से घर की सफाई का आधा काम आसानी से हो जाएगा।