Indore: अब किसानों के लिए बढ़ सकती है मुश्किल, लग सकता है बड़ा जुर्माना

Share on:

इंदौर: अब खेतों में नरवाई को जलाकर नष्ट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, नरवाई को जलाकर नष्ट करने पर करीब ढाई हजार से 15 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाएगा. बता दें कि, नरवाई जलाने से पुरे शहरभर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, किसान गेहूं की कतई मशीन से करा रहे हैं. जिसके चलते फसल के अवशेष यानी नरवाई बछ जाती है. जिसके बाद उसे जलाया जाता है. नरवाई को जलाने की वजह से पर्यावरण में काफी प्रदूषण फेल रहा है. उप संचालक कृषि ने बताया कि, “नरवाई जलाने से सतह का तापमान करीब 60-65 डिग्री होजाता है, ऐसी दशा में मिट्टी में पाए जाने वाले लाभदायक जीवाणु और मित्र कीट आदि नष्ट हो जाते हैं.”

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में देश में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई आयोजन आज किए जा रहे हैं. ऐसे में इंदौर में आज सुबह से ही स्वराज 75 अमृत महोत्सव समिति इंदौर महानगर द्वारा एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में आज 75 स्थानों से वाहन रैली स्वराज यात्रा निकाली जा रही है. जिसका खास आयोजन चिमनबाग मैदान में हो रहा है.

सुबह से ही लोगों का आना यहां शुरू हो गया है. इसके अलावा शहर में श्रीमद् भागवत कथा भी होगी तो श्रीराम और हनुमानजी की लीलाओं का वर्णन भी किया जाएगा. इस दौरान मास्क पहनने के साथ ही शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखा जाएगा. साथ ही स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. जानकारी के मुताबिक, कल हुई पत्रकारवार्ता में संस्था संयोजक डा. राकेश शिवहरे, सहसंयोजक सचिन शर्मा, समिति की सदस्य डा. सोनाली सिंह और माला ठाकुर ने आयोजन की पूरी जानकारी विस्तार से दी.