भोपाल: मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है। प्रदेश के जिन भी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है वह सरकार और प्रशासन ने कड़े नियमों को लागु किया है ताकि कोरोना को रोका जा सके। इतना ही नहीं प्रदेश के कई बड़े जिलों में तो नाईट कर्फ्यू के साथ रविवार लॉकडाउन लगाने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। इसी के चलते कोरोना के खिलाफ एक मात्र हथियार वैक्सीन टीककरण को लेकर भी आज राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया इस आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सभी जिलों में 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक प्रतिदिन वैक्सीन टीककरण किया जायेगा।