अब कोरोना से लड़ने के लिए सीएम योगी ने लॉन्च किया ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप, जाने इसके फायदे

Akanksha
Published on:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते योगी सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते कोरोना जांच की फीस भी घटा दी है। मालूम हो कि, संक्रमण की पुष्टि के लिए टेस्टिंग जरूरी है। मरीजों को भी तब तक टेस्टिंग करानी होती है जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए।

वही, अब प्रदेश सरकार ने ऐसे मरीजों की सहूलियत के लिए एक एप लॉन्च किया है जो घर के नजदीक के कोविड सेंटर्स के बारे में जानकारी देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप को लॉन्च किया है। बता दे कि, इस एप से लोग घर के नजदीक कोविड सेंटर्स के बारे में जानकारी लेकर जांच करा सकत हैं। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि, “ये एप लोगों को उनके स्थान के 5 किमी के भीतर उपलब्ध सार्वजनिक और निजी COVID परीक्षण प्रयोगशाला तक पहुंचने में मदद करेगा।”

बता दे कि, ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप को यूपी के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार कराया है। सीएम ने कुछ दिनों पहले ही अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि, ऐसा एप बनाया जाए जिससे कि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके घर के नजदीक के कोविड सेंटर खोजने में आसानी हो, जहां जाकर वे अपनी जांच करा सकें।