अब सुशांत की बहन मीतू को सीबीआई ने भेजा समन, इस बात पर करेगी पूछताछ

Ayushi
Published on:
sushant singh

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद अब इस जांच सीबीआई कर रही है। आए दिन इस केस में नए नए मोड़ आ रहे हैं। इस केस में सीबीआई अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वहीं अब हाल ही में इस केस में सीबीआई ने सुशांत सिंह की बहन को समन भेजा है। अब वह सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी।

उन्हें सीबीआई ने डीआरडीओ के गेस्ट हाउस बुलाया गया है। जैसा की आप सभी को पता है बीते दिनों रिया ने मीडिया को बताया कि मीतू 8 जून से 13 जून तक सुशांत के साथ उनके घर पर ही थीं। अब ये सवाल सबके जहन में आ रहे है कि यदि उनकी बहन उनके साथ घर पर थी तो वह सुशांत की मौत से एक दिन पहले कैसे वहां से चली गईं।

इस बात की जांच अब सीबीआई करेगी। आपको बता दे, रिया ने मीडिया से बात करते हुए सुशांत के परिवार वालों पर कई तरह के आरोप लगाए है। रिया ने कहा कि 8 से 13 जून तक सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह सुशांत के घर पर रह रही थीं। मैंने सुशांत के कहने पर ही उसका घर 8 जून को छोड़ दिया था। मेरे जाने के बाद सुशांत के साथ उनकी बहन मीतू रहने के लिए आ गईं।

लोग सुशांत की मौत के मामले में मीतू से पूछताछ क्यों नहीं कर रहे हैं। वहीं रिया ने बताया कि अगर सुशांत की तबीयत इतनी खराब थी तो वो उसे अकेला छोड़कर क्यों चली गईं? इस बात का जवाब अब सीबीआई सीधा मीतू से पूछेगी और उनसे बातचीत करेगी। साथ ही सुशांत के परिवार वालो से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है।