अब ब्लड क्लॉटिंग बनी कोरोना मरीजों की बड़ी परेशानी, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट

Share on:

दुनियाभर में कोरोना को तबाही मचाते हुए करीब एक साल से ज्यादा हो गया है. आज भी कोरोना को लेकर कई वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं. कोरोना को लेकर हर दिन कोई नई जानकारी सामने आती रहती है. लेकिन हाल ही में कोरोना को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है जो दुनियाभर की चिटा को बढ़ा सकती है. दरअसल, शोधकर्ताओं ने पाया है कि कोरोना की वजह से मरीज के हाथ में खतरनाक ब्लड क्लॉटिंग हो गई है.

शोधकर्ताओं ने कहा कि, “कोरोनो वायरस इंसान के शरीर को तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं. कोरोना की वजह से होने वाला इंफ्लेमेशन शरीर को किस तरह नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही बार-बार होने वाले ब्लड क्लॉटिंग का इलाज किस तरह किया जा सकता है. अभी तक मरीजों में शरीर के निचले हिस्‍से में ही ब्‍लड क्‍लॉटिंग की शिकायत मिली थी.”

वैज्ञानिकों ने बताया कि, “कोरोना के नए शोध में जिस तरह से मरीज के बाजहू में ब्‍लड क्‍लॉटिंग की जानकारी सामने आई है वह परेशान करने वाली है. ब्‍लड क्‍लॉटिंग का ये मामला एक 85 साल के बुजुर्ग में देखने को मिला है. शोधकर्ता पायल पारिख के मुताबिक, मरीज को काफी दिनों से बाजू में सूजन की दिक्‍कत दिखाई दे रही थी. इसके बाद वह डॉक्‍टर के पास पहुंचे जिसके बाद उसे जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया. जांच में मरीज के हाथ के ऊपरी हिस्से में ब्लड क्लॉट पाया गया.”