अब हवाई सफर में मिलेगा शराब और नॉनवेज खाना, सरकार ने किया नियमों में बदलाव

Share on:

नई दिल्ली। लाॅकडाउन के बाद हवाई यात्रा के लिए सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में सफरके दौरान अब आप फ्लाइट में शराब, नॉन-वेज फूड का भी आनंद ले सकते हैं। लाॅकडाउन के बाद सफर की मंजूरी देने के साथ ही सरकार ने नियमों में बदलाव किए हैं।

जिसके तहत घरेलू एयरलाइंस अब यात्रा के दौरान अपने यात्रियों को प्री-पैक्ड फूड, ड्र्रिंक्स वगैरह दे पाएंगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री अब शराब और हॉट मील्स का मजा ले सकेंगे। नए नियमों के अनुसार एयरलाइंस प्री-पैक्ड स्नैक्स मील्स औश्र ड्रिंक्स यात्रियों को परोसा जा सकेगा। हालांकि खाने पीने चीजें सिर्फ डिस्पोजेबल प्लेट, कटलरी और ग्लास में दी जाएंगी, जिसे दोबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते।

इसके अलावा क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने बदलने होंगे। इस दौरान यात्री ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट का आनंद भी ले सकते हैं। इसके लिए सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बोर्डिंग से पहले प्री-पैक्ड फूड नहीं दे सकते थे, चाय, कॉफी तक की मनाही थी।

अब फ्लाइट में हॉट मील्स और ड्रिंक्स की मंजूरी है, सीमित मात्रा में शराब का सेवन भी कर सकेंगे। शराब को भी डिस्पोजेबल कंटेनर में ही देना होगा। यहां भी क्रू मेंबर्स यात्रियों को खाना परोसेंगे तो उन्हें हर बार अपने दस्ताने बदलने होंगे। सभी ईयर बड्स और हेडफोन को सैनेटाइज करना होगा