अब भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा AK-103 राइफल्स, भारत ने रूस से की ये डील

Share on:

नई दिल्ली: भारत में सेना की ताकत और भी बढ़ने वाली है. दरअसल, आपातकालीन खरीद के प्रावधानों के तहत रूस से बड़ी संख्या में AK-103 असॉल्ट राइफलें खरीदने का करार किया है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह देश की सशस्त्र सेनाओं के लिए किया गया है. जानकारी के अनुसार, रूस से मिलने वाली AK-103 असॉल्ट राइफलों में से ज्यादातर भारतीय वायु‌सेना को दी जाएंगी.

सेना एक मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम लागू कर रही है, जिसके तहत बड़ी संख्या में लाइट मशीन गन, बैटल कार्बाइन और असॉल्ट राइफलों की खरीद की जा रही है ताकि पुराने हथियारों को बदला जा सके. इससे जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, AK-103 श्रृंखला की असॉल्ट राइफलों की सीधी खरीद के लिए समझौते को अंतिम रूप दिया गया है. हालांकि, उन्होंने राइफलों की संख्या और कितने में यह समझौता हुआ है इसकी जानकारी नहीं दी है. इस समझौते के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.