अब बागेश्वर धाम वाले बाबा पर बनेगी फिल्म, जानिए किस डायरेक्टर का हैं ये फैसला

bhawna_ghamasan
Published on:

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ रहे हैं।आज के समय में उनके लाखों चाहने वाले हैं। एक बार भले ही लोग किसी एक्टर एक्ट्रेस को ना जानते हो लेकिन धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर धाम वाले बाबा को पूरी दुनिया जानती है और सिर्फ जानती ही नहीं उनके मार्गदर्शन पर चलती भी है। ऐसे भी कुछ लोग हैं जो उनके ज्ञान पर सवाल उठाते हैं। बागेश्वर धाम वाले बाबा से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है वह यह है कि अब बाबा के ऊपर फिल्म बनने जा रही है। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने बाबा बागेश्वर पर फिल्म बनने वाली है इस फिल्म का नाम “द बागेश्वर सरकार” रखा जाएगा। जिसका निर्माण नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर तले होगा। आपको बता दें,इस फिल्म का डायरेक्शन विनोद तिवारी करने वाले हैं। बाबा के चाहने वालों के लिए तो यह बहुत बड़ी खुशखबरी साबित होगी।

Film On Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम वाले बाबा पर बनने जा रही है फिल्म, इस डायरेक्टर ने किया ऐलान

आखिर विनोद तिवारी ने फिल्म बनाने का फैसला क्यों लिया? चलिए जानते हैं, विनोद तिवारी ने बताया कि दुनिया भर में बाबा बागेश्वर को मानने वाले और उनको चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है। वही उनके प्रति लोगों का प्यार सम्मान देखकर विनोद तिवारी ने यह फैसला लिया। फिल्म में बाबा की जिंदगी, संघर्ष और उनके व्यक्तिगत की झलक को दर्शाया जाएगा। साथ ही विनोद तिवारी का कहना है कि जिस तरह बाबा सनातनीयों को जोड़ने का काम कर रहे हैं उससे वह काफी प्रभावित हुए हैं।

आपको बता दे विनोद तिवारी इससे पहले कई फिल्म बना चुके हैं। उनकी फिल्मों में शामिल है “तेरी भाभी है पगले” “द कन्वर्जन” “तबादला” । अब आगे देखा जाएगा कि बागेश्वर धाम बाबा पर बनने जा रही यह फिल्म क्या रंग लाती है। फिलहाल बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री बिहार के पटना गए थे। वहां उनका बहुत बड़ा दरबार लगा था। उन्हें सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग मौजूद हुए थे।