इंदौर में अब 61 जोन वितरण केंद्र, सालाना खर्च होंगे एक करोड़

Akanksha
Published on:

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अरविंदो अस्पताल चौराहे के पास नया जोन सृजित किया है। अब इंदौर जिले में बिजली कंपनी के कुल 61 जोन ( वितरण केंद्र) हो गए है। ये मप्र में किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने अरविंदो के पास भंवरासला में नए जोन (वितरण केंद्र) की मंजूरी दी है। इसके लिए तत्कालीन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने मांग की थी। शर्मा ने बताया कि सुपर कारिडोर, उज्जैन रोड, लवकुश चौराहे के आगे के करीब 15 हजार उपभोक्ता इस नए जोन के तहत लाभान्वित होंगे। इस जोन पर सालाना करीब एक करोड़ रूपए व्यय होंगे। कालोनियों में बिजली सुधार के लिए आटो, केम्पर वाहन, जीप, ग्रिड संचालकों, इंजीनियरों के लिए वायरलैस सुविधाएं भी प्रदान की गई । यह जोन इंदौर शहर के जोन की तरह ही कार्य करेगा, उपभोक्ता की समस्याओं का तेजी से समाधान किया जाएगा। इस जोन में 10 स्थाई कर्मचारियों समेत कुल 35 कर्मचारी सेवाएं देंगे।

इंदौर सबसे अव्वल

इंदौर जिला बिजली के उपयोग के साथ ही राजस्व संग्रहण में भी सबसे अव्वल है। इंदौर शहर में 30 जोन एवं इंदौर ग्रामीण में नए जोन को मिलाकर कुल 31 वितरण केंद्र हो गए है। जिले में उपभोक्ता मप्र में सबसे ज्यादा 8.85 लाख है। इंदौर जिले की औसत दैनिक बिजली खपत एक करोड़ यूनिट है।

जिले में अब ये केंद्र

ओपीएच पूर्व, ओपीएच दक्षिण, गोयल नगर, खजराना, मनोरमागंज, सत्यसांई, तिलक नगर, एयरपोर्ट जोन, जीपीएच, कालानी नगर, संगम नगर, सुभाष चौक, सुखलिया, अरण्य नगर, इलेक्ट्रानिक काम्प्लेक्स, महालक्ष्मी, मालवा मिल, सांवेर रोड, विजय नगर, डेली कालेज, मैकेनिक नगर, नवलखा, यूनिवर्सिटी जोन, अन्नपूर्णा जोन, गुमास्ता नागर, हवा बंगला जोन, राजेंद्र नगर, राज मोहल्ला  , राऊ जोन, सिरपुर शहरवृत्त के तहत कार्यरत है । इसी तरह मांगलिया, तिल्लौर, दूधिया, सांवेर, धरमपुरी, रंगवासा, कनाडिया, कम्पेल, अजनोद, बूढ़ी बरलाई, चंद्रावतीगंज, महू, बड़गोंदा, मानपुर, गुर्जरखेड़ा, महूगांव, हासलपुर, हरसोला, सिमरोल, गवली पलासिया, बेटमा, चिकलौंडा, देपालपुर, गौतमपुरा, अटाहेडा, हातोद, नावदापंथ, पालिया, चम्बल, गोकुलपुर और अब अरविंदो के पास भंवरसला ग्रामीण वृत्त के अधीन सेवाएं दे रहे है।