पतंजली फूड्स, मैन्युफैक्चरिंग और लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को नोटिस, कोर्ट ने मांगा जवाब

Deepak Meena
Published on:

जबलपुर : क्या पतंजलि की शक्कर वाकई उतनी ही शुद्ध है जितना वो दावा करती है? जबलपुर कंज्यूमर कोर्ट ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए पतंजलि, बाबा रामदेव, और लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को नोटिस जारी किया है।

जबलपुर के एक उपभोक्ता और अधिवक्ता रोहित सराफ ने पतंजलि की ‘बूरा शुगर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि पतंजलि अपनी शक्कर के लिए जो दावे करती है, वे सच नहीं हैं। याचिकाकर्ता वकील ने कहा कि, पतंजलि की बूरा शुगर में एक किलो शक्कर में 50 मिलिग्राम सल्फर डाइऑक्साइड होने का दावा करता है।

लेकिन शक्कर की जांच में 65 मिलीग्राम प्रति किलो सल्फर डाइऑक्साइड पाई गई है। यही नहीं याचिकाकर्ता वकील का दावा है कि, पतंजलि की शक्कर की जांच में सुग्रेन का लेवल भी 90 की जगह 80 प्रतिशत पाया गया है। जो तय पैमाने से 10 प्रतिशत कम है।

याचिकाकर्ता वकील का कहना है कि पतंजलि बूरा शुगर में रसायन ना होने का दावा कर रहा है वह भी झूठा है। वकील का कहना है की बाजार में मिलने वाली शक्कर और पतंजलि की बूरा शक्कर में रसायन की मात्रा एक समान ही है।