तांडव के बाद मिर्जापुर से संबंधित लोगो को भेजे नोटिस, चल रही कार्यवाही

Share on:

उत्तर प्रदेश: OTT प्लेटफार्म की वेबसीरीज तांडव को लेकर देश भर में हिन्दू धर्म द्वारा जमकर विरोध किया गया था जिसके बाद OTT की एक और फेमस वेबसीरीज मिर्जापुर को भी इस विरोध में लपेट लिया गया है। इसी विरोध के चलते उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस ने मिर्ज़ापुर वेब सीरीज की निर्माताओ और अन्य लोगो को नोटिस भेजे है। पुलिस के इन नोटिस के अनुसार इस वेब सीरीज से संबंधित 7 लोगो को 15 दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिस तरह तांडव वेब सीरीज में हिन्दू धर्म के अपमान को लेकर विरोध किया जा रहा था, ठीक उसी तरह इस वेब सीरीज मिर्जापुर में भी धार्मिक सामाजिक क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ समाज में वैमनस्य फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मिर्ज़ापुर पुलिस ने वेब सीरीज के संबंध में आईपीसी की धारा 295-A, 504, 505, 34, 67A के तहत केस दर्ज किया है।

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के खिलाफ दर केस की जाँच देहात कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। इस वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में जिन लोगो के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है उनमे मिर्जापुर वेब सीरीज से जुड़े रितेश साधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोडलिया और अमेजन प्राइम शामिल हैं। इस मिर्जापुर वेब सीरीज के कारण वास्तविक में उत्तरप्रदेश के एक युवक को दूसरे राज्य ने नौकरी नहीं मिली है, जिसका कारण है मिर्ज़ापुर की छवि जो इस वेब सीरीज के जरिये बिगड़ गयी है। जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया है, और मिर्ज़ापुर पुलिस ने देहात कोतवाली थाने में अमेजन प्राइम और मिर्जापुर वेब सीरीज फिल्म के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वेब सीरीज पर लगे आरोप को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने दी जानकारी-
इस वेब सीरीज के मामले में उत्तरप्रदेश के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का कहना है कि “ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनी अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई मिर्जापुर वेब सीरीज के बारे में शिकायत की गई कि प्लेटफार्म पर प्रदर्शित मिर्जापुर वेब सीरीज उनकी धार्मिक, सामाजिक एवं क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. सामाजिक वैमनस्य फैला रही है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इतना ही नहीं इस वेब सीरीज में गाली गलौज और नाजायज संबंधों को भी दिखाया गया है, और इसी तहरीर के आधार पर सीरीज के प्रड्यूसर और तथा ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन के खिलाफ अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है”