एक्टर सुशांत पर बन रही फिल्मों के खिलाफ दर्ज हुई याचिका, आज जारी हुआ नोटिस

Rishabh
Published on:
sushant singh rajput

बॉलीवुड के जाने माने उभरते सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत जिनकी अदाकरी ने सभी लोगो के दिल में राज कर रखा था। लेकिन जून में सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका दे दिया था। सुशांत की मौत से बॉलीवुड में काफी बवाल भी मचा था। आज भी सुशांत की मौत का केस कोर्ट में चल रहा है। सीबीआई अभी भी इस मौत की जाँच क्रर रही है और सुशांत का परिवार अभी तक इनकी मौत के कारण और इस गुत्थी को सुलझने का इंतजार कर रहे है, और ऐसे में सुशांत से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, दरअसल सुशांत की जिंदगी पर आधारित विभिन्न प्रस्तावित और आगामी फिल्मों को लेकर एक्टर के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की है।

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में एक्टर सुशांत के पिता ने की एक्टर की जिंदगी पर आधारित विभिन्न प्रस्तावित और आगामी फिल्मों के निर्माताओं को मंगलवार को नोटिस जारी किया है। इस याचिका में उन्होंने इन फ़िल्मो में उनके बेटे के नाम या उससे संबंधित किसी भी पात्र के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है।

सुशांत के पिता में दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले के संबंध में याचिका दायर की है, जिस पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने आज इस मामले में फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी कर, इस संबंध में 24 मई तक जवाब मांगा है।