वेंकटेश अय्यर-आवेश खान नहीं, IPL में इंदौर का यह युवा खिलाड़ी भी मचा सकता है धमाल, दोहरा शतक है इनके नाम

srashti
Published on:

मध्यप्रदेश के इंदौर ने एक बार फिर क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी है। यहां से वेंकटेश अय्यर, आवेश खान और रजत पाटीदार जैसे नामी खिलाड़ी पहले ही अपनी चमक बिखेर चुके हैं। अब एक और युवा क्रिकेट खिलाड़ी, माधव तिवारी, ने आईपीएल की नीलामी में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस युवा ऑलराउंडर को दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि वह 30 लाख रुपये बेस प्राइस पर नीलामी में उतरा था।

माधव तिवारी का क्रिकेट में सफर

माधव का जन्म इंदौर के काउंटी वॉक कॉलोनी में हुआ और उनके परिवार ने उनका क्रिकेट के प्रति जुनून पहचानते हुए उन्हें एकेडमी में दाखिला दिलवाया। उनके पिता, अवधेश तिवारी, बताते हैं कि माधव बचपन में बहुत शर्मीले थे लेकिन उनका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहता था। 9-10 साल की उम्र में जब परिवार को यह एहसास हुआ कि माधव का क्रिकेट में गहरा रुझान है, तो उन्होंने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवा दिया। इस समय पर, पूर्व रणजी खिलाड़ी कुशल चौरे ने माधव की प्रतिभा को पहचाना और उसे क्रिकेट के मैदान में प्रोत्साहित किया।

माधव की क्रिकेट में सफलता की कहानी

माधव ने इंदौर डिवीजन अंडर 15 और अंडर 18 टीम में खेलते हुए अपनी क्रिकेट यात्रा को आगे बढ़ाया। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर कॉलेज के दौरान क्रिकेट को अपना पूरा ध्यान दिया। अंडर 18 के दौरान माधव ने दोहरा शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद 2021-22 में उन्होंने मप्र के अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व किया और सीनियर डिवीजन एमके भाया ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।

माधव के अलावा, उनके जीवन में समाजसेवा और अध्यात्म का भी विशेष स्थान है। वह अक्सर मेडिटेशन करते हैं और यह संस्कार उन्हें अपनी दादी-दादा से मिले हैं। इसके अलावा, माधव को मिमिक्री और म्यूजिक का भी शौक है। वह विभिन्न कलाकारों की नकल करने में माहिर हैं। माधव अपनी मां के बेहद करीब हैं और दिन की हर छोटी-बड़ी बात अपने मां से ही शेयर करते हैं।

आईपीएल की नीलामी के दौरान माधव के परिवार के सदस्य टीवी के सामने बैठे हुए थे, उम्मीद लगाए हुए थे कि उनका नाम अनाउंस होगा। जब नीलामी में माधव का नाम घोषित हुआ, तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को फोन किया और कहा, “मां, मुझे आईपीएल की टीम के लिए चुना गया है।” हालांकि, माधव को यह नहीं पता था कि उसका परिवार उसकी सफलता की मन्नत मांगते हुए टीवी के सामने था। इस खबर ने परिवार में खुशी की लहर दौड़ दी।