नॉर्दर्न एलायंस का दावा, पंजशीर हमले में 350 तालिबानी लड़ाके ढेर

Akanksha
Published on:

काबुल। तालिबान (Taliban) ने अपने दोनों पहलू अब दुनिया को दिखा दिए है। एक तरफ दुनिया के सामने तालिबान जहा शांति से अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार बनाने और उसके संचालन का दावा कर रहा है। वहीं दूसरी ओर तालिबान के लड़ाके लगातार पंजशीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे है। वहीं अब ट्विटर पर नॉर्दर्न एलायंस की ओर से दावा किया गया है कि बीती रात खावक में हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया है, जबकि 40 से अधिक को कब्जे में ले लिया गया है।

ALSO READ:Kriti Sanon: कृति सेनन इस बायोपिक में करना चाहती हैं काम, किया खुलासा

NRF को इस दौरान कई अमेरिकी वाहन, हथियार हाथ लगे हैं। इससे पहले जानकारी आई थी कि मंगलवार रात को भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की, जहां उसका मुकाबला नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों से हुआ। साथ ही स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकज़ादा द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है। इतना ही नहीं तालिबान द्वारा यहां पर एक पुल उड़ाने की भी खबर है. इसके अलावा कई लड़ाकों को पकड़ा गया है।

गौरतलब है कि 30 अगस्त को अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट को छोड़ दिया है। जिसके बाद अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है। तालिबान जल्द ही अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है। तालिबान के बड़े नेता कंधार में मौजूद हैं, जो जल्द ही काबुल का रुख कर सकते हैं।