इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बक्सर से सामने आ रही है, जहां बुधवार देर दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (2506) दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस बल पहुंच रही है।
घटना डीडीयू-पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास होना बताई जा रही है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हाथ होने की जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन कई बोगियां पटरी से नीचे उतर चुकी है और यात्रियों के बीच परत अफ्रीका माहौल पैदा हो चुका है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की जैसे ही ट्रेन यहां पर पहुंची वैसे ही बोगियां पटरी से नीचे उतर गई। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बक्सर एसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है।
Bihar | 3 coaches of North East Superfast train derailed at Raghunathpur railway station in Buxar district. More details awaited: Railway official pic.twitter.com/0CDccaaU3a
— ANI (@ANI) October 11, 2023
घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हुई है। हादसे के आसपास मौजूद थानों की पुलिस टीम पहुंच चुकी हैं और राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। अंधेरा होने की वजह से बगियन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
इतना ही नहीं घटनास्थल के लिए 10 एंबुलेंस में रवाना हो चुकी है फिलहाल किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है।