पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Share on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा जयाप्रदा को आज कौन नहीं जानता फिल्मों के बाद उन्होंने राजनीति में अपने कदम रख दिए हैं, लेकिन अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के रामुपर जिले की एक अदालत ने 2019 के एक मामले को लेकर पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ वॉरंट जारी किया।

दरअसल, अभिनेत्री पर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया, जिसमें अभिनेत्री पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। इस मामले को लेकर अभियोजन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि चूंकि जया प्रदा अदालत में पेश नहीं हो रही थीं।

इस वजह से उनके खिलाफ विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट शोभित बंसल ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। अब देखने वाली बात है कि, वारंट जारी होने के बाद अब अभिनेत्री और पूर्व सांसद की मुश्किलें कितनी बढ़ने वाली है।