गुजरात में कांग्रेस नेता समेत 7 के खिलाफ नामज़द मामला दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Akanksha
Published on:

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के मुस्लिम-बहुल जुहापुरा क्षेत्र में फ़्रान्स के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की तसवीरें अपमानजनक ढंग से सड़क पर लगाने के मामले में पुलिस ने स्थानीय महानगरपालिका के एक कांग्रेसी कारपोरेटर और एक महिला समेत सात लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द मामला दर्ज किया है।

साथ ही पुलिस ने बताया कि, “नामज़द सात लोगों के अलावा 15 से अधिक अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ भी भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन क़ानून की अलग अलग धाराओं के तहत मामला वेजलपुर थाने में दर्ज किया गया है। इन लोगों ने एक नवंबर को दोपहर के समय चेहरे पर जूते के निशान लगे श्री मैंक्रों के लगभग 150 पोस्टर आम सड़क पर लगाए थे। नामज़दों में कथित तौर पर कारपोरेटर हाजी असरबैग मिर्ज़ा का नाम भी शामिल है।”

बता दे कि, इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मोहम्मद के विवादित कार्टून, सम्बंधित हिंसक घटनाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में मैंक्रों के बयान को लेकर पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय के लोग उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन भारत सरकार ने उसका समर्थन किया है। वही, वडोदरा में भी ऐसे कई पोस्टर दिखाई दिए है।